संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची थाना पुलिस व फॉरेन्सिक टीम
बदायूं
थाना अलापुर क्षेत्र के बिलहरी रोड पर खेत में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना अलापुर पुलिस को दी सूचना मिलती मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
आपको बता दे कि थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम मोहन नगला निवासी अक्षय कुमार पुत्र ओमपाल का शव मंगलवार सुबह बिलहरी रोड पर खेत में पेड़ पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के पिता ने बताया कि अक्षय की शादी 9 जून को हुई थी और वह घर से शौच करने की बात कह कर निकला था मगर जब वह रात को घर वापस नहीं आया तो हमने उसकी तलाश की जिसकी पुलिस को सूचना दी। मंगलवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वहीं क्षेत्राधिकारी और फाॅरेस्सिक टीम मौके पर पहुंची फाॅरेस्सिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल में जांच कर रही है।
दातागंज से हुकुम सिंह की रिपोर्ट