अलीगढ़
स्कूल टीचर को हुआ नाबालिग छात्रा से प्यार। दोनों ने ओयो में जहर खाकर दी जान।

अलीगढ
नाबालिग छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूल के टीचर चंद्रभान कुमार को उसके ही स्कूल की छात्रा से प्यार हो गया। मामला जग जाहिर होने पर ट्यूशन बंद करा दी गई उसके बाद दोनों स्कूल में मिलते रहे आज 9th क्लास की नाबालिग छात्रा ने OYO होटल रॉयल रेस्पाइट के कमरा संख्या 204 में जहर खाकर जान दे दीं। चंद्रभान व नाबालिग लड़की के बीच अफेयर की बात बताई गई है। दोनों ने ID जमा कराकर रूम लिया था। 10 घंटे बाद भी दोनों बाहर नहीं आए तो डुप्लीकेट चाभी से लॉक खोला गया। जहाँ दोनो की लाशें मिली। पुलिस की जाँच में लड़की का आधार कार्ड फर्जी मिला है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी है।