अनियंत्रित बाइक सवार दो लोग सड़क किनारे देव स्थान से टकराए , एक की मौत , एक युवक की हालत गंभीर
आसफपुर – गुरु पूर्णिमा की शाम के वक्त आसफपुर से बिलारी मार्ग पर स्थित गांव राज टिकौली में देवस्थान के चबूतरे से दो बाइक सवार संतुलन खो बैठे जिससे मोटर साइकिल चालक विनोद का बुरी तरह सिर फट गया व बाइक पर बैठे वीरेश को गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी , उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , हेड कांस्टेबल प्यारे खां ने घायल दोनों बाइक सवारों को स्थानीय सी एच सी पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक जांच के उपरांत डॉक्टरों की टीम ने घायल विनोद को मृत घोषित कर दिया ।
जबकि दूसरे बाइक सवार वीरेश की हालत नाजुक बनी हुई है ।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में रुदन मच गया ।
मृतक 27 वर्षीय विनोद पुत्र पृथ्वीराज व घायल वीरेश ( 26 ) पुत्र महेश दोनों युवक थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मोहकमपुर व ठिरिया निवासी बताए जा रहे हैं ।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है ।
यह घटना गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुवार शाम की बताई जा रही है ।