खेत में खड़ी फसल में जानवर चराने से मना करने पर गाली – गलौज व मारपीट करने का आरोप , पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

आसफपुर – थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी आसफपुर के स्थानीय गांव में बीते दिन रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने एक किसान के खेत में खड़ी फसल में एलानिया तौर पर अपने जानवर छोड़ दिए जिसके चलते किसान ने अपनी फसल का नुकसान होने की बात कही है ।
किसान का कहना है कि उसके गांव के ही कुछ लोगों ने उसके खेत में खड़ी फसल में अपने जानवर जानबूझकर छोड़ दिए जब किसान ने इसका विरोध किया तो मुड़ चढ़े लोगों ने किसान के घर में घुसकर गाली – गलौज व मारपीट कर दी जिससे किसान दयाराम व दयाराम की पत्नी ममता को गुम चोटें बताई जा रही हैं ।
इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना – पत्र पीड़ित दयाराम पुत्र भगवानदास ने अपने गांव के ही देवेंद्र पुत्र तोताराम व देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र व अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र व देवेंद्र के भांजे निहाल सिंह के विरुद्ध संबंधित पुलिस को दिया है ।
पीड़ित दयाराम द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक यह घटना क्रम बीते सोमवार का बताया जा रहा है ।