चोरी छुपे यूके लिप्टिस के हरे पेड़ काटने में चार लोगों पर जामजद रिपोर्ट , व 10 से 15 लोग अज्ञात के घेरे में आये

आसफपुर – गुरुवार सुबह स्थानीय श्री गांधी सेवा सदन संस्था की जमीन पर खड़े 40 वर्ष पुराने पेड़ कुछ लोगों ने चोरी छुपे काट लिए ।
इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी ने पुलिस बल को साथ लेकर पेड़ों का कटान तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया व यूको लिपटिस के हरे पेड़ कटवाने में लिप्त स्थानीय तीन लोगों समेत चार लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि 10 से लेकर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
बताया जा रहा है कि स्थानीय संस्था श्री गांधी सेवा सदन की जमीन में खड़े यूको लिपटिस के हरे पेड़ों की परवरिश पड़ोस के गांव मानपुर निवासी चंद्र पाल सिंह पुत्र भगीरथ पिछले काफी समय से कर रहे थे ।
लिहाजा पेड़ों का अवैध कटान रोकने व पेड़ कटवाने में लिप्त लोगों के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र वादी चंद्र पाल सिंह पुत्र भगीरथ निवासी मानपुर ने बीते दिन गुरुवार को पुलिस को दिया है ।
वादी चंद्र पाल सिंह के द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना – पत्र के मुताबिक अंतर्जनपदीय रामपुर के क्षेत्र शाहबाद का रहने वाला लकड़ी कारोबारी बलवीर पुत्र लीलाधर सहित स्थानीय राघवेंद्र शर्मा , दुष्यंत शर्मा व हर्षित मिश्रा के अलावा करीब एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोग इस अवैध धंधे में शामिल बताए जा रहे हैं ।
यह जानकारी संस्था की जगह में खड़े हरे पेड़ों सुपुर्दगीर चंद्र पाल सिंह ने दी ।