दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर हुई मौत , पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

आसफपुर – मंगलवार को देर शाम करीब साढ़े चार बजे के दरम्यान थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव कोरेरा निवासी 29 वर्षीय अमर प्रताप पुत्र राधेश्याम अपनी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर यू पी 24 ए पी 6887 से अपने घर से बिसौली की ओर जा रहा था कि अचानक रास्ते में बिसौली से आसफपुर मार्ग पर गांव मोहकमपुर चौराहे के समीप बिसौली की ओर से आ रहे बाइक सवार नेकपाल ( 20 ) पुत्र वीर पाल निवासी सैंडोला की बाइक से टकरा गया जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई ।
घटना की सूचना पर पहुंचे आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी अली मियां जैदी व उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह , हेड कांस्टेबल प्यारे लाल सहित थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां दोनों बाइक सवारों के हालात देखकर उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
मृतकों में नेकपाल पुत्र वीरपाल अपने पांच भाइयों से चौथे नंबर का अपने माता पिता का अविवाहित लाड़ला था व दूसरा मृतक अमर प्रताप सिंह ( 29) पुत्र राधेश्याम थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव
कोरेरा निवासी की पत्नी बिजनेश व दी छोटे छोटे बच्चे हैं ।
इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया ।
फिलहाल पंचनामा की विधिक प्रक्रिया के चलते शवों को पोस्ट मार्टम हेतु पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है ।
यह घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे बिसौली से आसफपुर मार्ग पर मोहकमपुर चौराहा के समीप घटित हुई।