निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य को अधिकारियों ने प्रमाण पत्र सौंपा

आसफपुर – क्षेत्र के गांव भोजपुर में पिछले कई महीनों से क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद रिक्त होने के चलते पिछले दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्य का उपचुनाव कराया गया जिसमें आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव भोजपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना यादव निर्विरोध घोषित किया गया ।
बीते दिन शुक्रवार को आसफपुर विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी ज्योति शर्मा व ब्लॉक प्रमुख माननीय ओम कृष्ण सागर व ए आर ओ कामेंद्र सिंह ने नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना यादव को सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ओम कृष्ण सागर , विकास खंड अधिकारी ज्योति शर्मा , ए आर ओ कामेंद्र सिंह , ए डी ओ लोकमन सिंह , नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना यादव के पति सुमित यादव ठेकेदार व लक्ष्मीपुर सोसायटी सभापति ताहिर नवी , अमित कुमार यादव उर्फ टीटू , सुरेंद्र सिंह , उदयवीर भारती , सचिन ठाकुर व चैतन्य प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे
इस अवसर पर नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्चना यादव के पति सुमित यादव ठेकेदार ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया ।
यह जानकारी ए आर ओ कामेंद्र सिंह ने दी ।