नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजनांतर्गत मास्टर वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

आसफपुर – बुधवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाया गया नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना के तहत मास्टर वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण चलाया गया जिसमें मुख्य राज्य प्रशिक्षक अशोक तोमर व रूपेंद्र कुमार पटेल व अन्टू सिंह ने शिक्षक – शिक्षिकाओं , आंगनबाड़ी कार्यकत्री , समूह सखी महिलाओं , पुलिस कर्मियों , नेहरू युवक मंगल दल के सदस्यों , पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों व देश के चौथे स्तंभ में कार्यरत पत्रकारों व समाज सेवियों को एक दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण दिया । जिसमें मुख्य रूप से मद्यपान निषेध कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी गई ।
इस दौरान आंटू सिंह , मोनिका , चंद्र शेखर अनुज कुमार , रचना शर्मा , क्षेत्रीय युवा विपिन यादव , राहुल कुमार , बृजेश यादव , नीलम , राजेश कुमार सक्सेना , कृष्णा चौहान , विकास पटेल , सी एम फैलो रजनीश कुमार पटेल , अंजलि , हेमलता राजपूत , अशोक तोमर राज्य प्रशिक्षक , सरिता यादव , सुधा सक्सेना , खुशबू शर्मा , राहुल यादव , प्रेमपाल सिंह ,
भावना कुमारी , कांति देवी , सुषमा , सिनोद , नीतू , पुष्पा देवी , कल्पना रानी , संजो शर्मा आदि प्रतिभागियों ने मास्टर वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण – पत्र प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान संस्थान पर सेवारत प्रेम सागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप , वीरेंद्र कुमार आदि कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया ।
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।