आसफपुर
प्रसार कार्यक्रम अधिकारी ने कालेज के प्रबंधक को उपहार स्वरूप डायरी भेंट कर नूतन वर्ष की शुभ – कामनाएं दीं

आसफपुर – यूं तो नवागत वर्ष 2025 के पहले दिन से ही अधिकारियों व पदा अधिकारियों के द्वारा परंपरागत ढंग से उपहार भेंट करने का सिल सिला जारी रहा है ।
इस क्रम में बीते बुधवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी सरल स्वभाव के धनी संदीप कुमार अवस्थी ने त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक को अविरल शुभ कामनाएं देते हुए उन्हें नए साल 2025 की एक डायरी उपहार स्वरूप भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ – कामना की ।
इस दौरान कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक ने श्री अवस्थी को सूक्ष्म जलपान कराया व कालेज के संस्थापक पंडित स्वर्गीय त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) के कृतित्व व व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला ।