आसफपुर

बंदरों के आतंक से निजात दिलाने को ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय को पत्र सौंपा

आसफपुर –  शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक पत्र ए डी ओ लोकमन सिंह को सौंपा ।
ग्रामीणों द्वारा विकास खंड कार्यालय को सौंपे गए सामूहिक मांग पत्र में बंदरों की बेशुमार बढ़ती आबादी के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है , घरों में , छतों पर , राहगीरों को , छोटे बच्चों को हर समय खतरा बना रहता हैं कई बार बंदरों के आतंक के चलते क्षेत्र में कई अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी हैं आदि बातों का जिक्र किया गया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों के भय से निजात दिलाने को शासन प्रशासन की ओर से समय रहते यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या और अधिक बढ़ सकती जिससे आम आदमी , किसानों की फसलों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो जाएगा ।
इस दौरान स्थानीय किसान अनिल कुमार पाठक ,अनुज कुमार , अंसार अली , आशाराम , बाबूराम मौर्य , अजय वीर , हर्षित मिश्रा, सोनपाल , सर्वेश कुमार , सूरज पाल, शिवम् राठौर , बबलू पाठक , सुभाष , कुलदीप , ओमवीर , आदेश कुमार , जगतपाल , योगेश , सत्यम गुप्ता , अर्जुन मौर्य आदि ग्रामीणों ने बंदरों से छुटकारा दिलाने को लेकर मांग पत्र पर अपने अपने हस्ताक्षर किए
यह जानकारी अनिल कुमार पाठक ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *