बसंत पंचमी एवं महाकुंभ के अवसर पर बैंक मित्र एवं समाज सेवियों ने खिचड़ी भोज वितरित किया

आसफपुर – सोमवार को बसंत पंचमी व महाकुंभ की वेला पर स्थानीय बैंक मित्र विवेक कुमार पाराशरी व व्यापारी लोगों ने विकास खंड आसफपुर में खिचड़ी भोज वितरित किया ।
इस अवसर पर स्थानीय कस्बा निवासी पंजाब बैंक मित्र विवेक पाराशरी ने ग्रामीणों के सहयोग से बीते सोमवार सुबह श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोज कराया ।
इस दौरान स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक समीपवर्ती जनसेवा केंद्र संचालक विवेक कुमार पाराशरी , स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के हिंदी प्रवक्ता अनिल दीक्षित , अखिलेश कुमार पाठक , पीयूष पाराशरी , राहुल कुमार , रामभरोसे लाल , राजेंद्र पाल , टेक सिंह , पंकज कश्यप , अमित कुमार , मिश्रा , प्रेमपाल सिंह , ज्योति सिंह सहित तमाम राहगीरों ने महाकुंभ व बसंत पंचमी के अवसर पर स्वादिष्ट खिचड़ी भोज स्वाद लिया ।
यह कार्यक्रम स्थानीय बैंक मित्र विवेक कुमार पाराशरी के सौजन्य से सोमवार देर शाम संपन्न हुआ ।