भैंस की हुईं आकस्मिक मृत्यु , बिजली के तार से करंट लगने की जताई आशंका
आसफपुर – शुक्रवार को आसफपुर क्षेत्र के गांव गंगागढ़ में एक भैंस की आकस्मिक मृत्यु हो गई ।
भैंस स्वामी किसान नानक चंद्र का कहना है कि वह शुक्रवार को सुबह के समय अपनी भैंस को कमरे से बाहर मैदान में बांधने को लेकर जा रहा था कि अचानक रास्ते में भैंस की मृत्यु हो गई ।
किसान का आरोप है कि उसकी भैंस घर से बाहर ले जाते समय रास्ते में पड़े बिजली के तार पर आ रहे करंट की चपेट में आकर भैंस की जान चली गई ।
इस घटना की परिधि में खड़े बिजली के पोल के संबंध में परिषदीय विद्यालय के जिम्मेदारों से जानकारी ली तो उन्होंने पोल पर बिजली आने से अनभिज्ञता जताई है ।
भैंस स्वामी में इस घटना की जानकारी संबंधित पुलिस व पशु चिकित्सक को दी ।
फिलहाल भैंस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बाकी मामले से संबंधित जांच का विषय है ।
यह आकस्मिक घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है ।