आसफपुर
मार्च माह के अंतिम चरण में क्लोजिंग के चलते आसफपुर उप डाकघर गुरुवार देर रात तक खुला रहा

आसफपुर – बीते गुरुवार को स्थानीय उप डाकघर देर रात करीब 8 बजकर 45 मिनट तक खुला रहा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के उप डाकपाल शिवम् कुमार सक्सेना ने बताया कि हाल ही में मार्च माह के अंतिम चरण में विभागीय काम काज नीयत समय से निपटाने के चलते गुरुवार देर रात करीब नौ बजे तक खुला रहा ।
इस दौरान उप डाकपाल शिवम् कुमार सक्सेना व अरविंद कुमार शर्मा जी डी एस मौजूद रहे ।