विभिन्न नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) ने गांव में पहुंचकर सोशल ऑडिट का व्यवहारिक अभ्यास किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता एक किसान ने की , जिम्मेदार नदारद

आसफपुर – हाल ही में स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाए जा रहे नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के चलते बीते दिन क्षेत्रीय गांव सीकरी में पहुंचकर बी आर पी टीम ने विभिन्न विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर सोशल ऑडिट करने का अभ्यास कर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया । इस दौरान राज्य स्तरीय मुख्य प्रशिक्षक बी के सिंह , बुद्ध सेन राजपूत , सुषमा सिंह राठौर के नेतृत्व में नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) के कई समूह बनाकर सोशल ऑडिट का अभ्यास शुरू किया गया ।
ग्रामीणों की सहमति से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के ही एक किसान सुनील पुत्र गजराम ने की ।
इस सोशल ऑडिट अभ्यास कार्यशाला में मनरेगा योजना , जॉब कार्ड धारकों , प्रधानमंत्री आवास योजना , वृद्धा पेंशन व अन्य कई योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से सीधे बात चीत कर आवश्यक अभिलेखों का सत्यापन किया गया । इस दौरान ग्रामीणों ने संबंधित रोजगार सेवक , संबंधित ग्राम प्रधान सहित कई जिम्मेदारों की खामियां गिनाई ।इस अभ्यास कार्यशाला में गांव सीकरी के रोजगार सेवक ध्रुव कुमार , मनरेगा मेठ बॉबी , अंजू सहित नव चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( बी आर पी ) महेश कुमार , मुन्ना लाल राजपूत , रामचंद्र भारती , विमल गंगवार , नरेंद्र सिंह शाक्य , अरुण कुमार , विजय प्रताप सिंह , अमित कुमार ,ललिता , रेनू चौहान , नम्रता गुप्ता , सरिता , जितेंद्र कुमार मिश्र , सुशीला , राजेंद्र पाल सिंह , राजपाल सिंह शिवओम शर्मा , श्रीपाल सिंह , विपिन कुमार प्रभाकर प्रसाद मिश्र , अमर पांडे , शिशुपाल , राजेश कुमार , यश पाल सहित संस्थान के कर्मचारी रामगोपाल कश्यप , अमित कुमार , आकाश कुमार आदि मौजूद रहे । यह कार्यक्रम बीते शुक्रवार को विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव सीकरी में आयोजित किया गया । हालांकि इस सोशल ऑडिट अभ्यास कार्यक्रम में संबंधित कई जिम्मेदार विरत रहे ।
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी