समूह सखी मॉड्यूल -2 विषयक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

आसफपुर – स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान पर चलाया जा रहा समूह सखी मॉड्यूल 2 विषयक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीते शनिवार को देर शाम संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम मुख्य प्रशिक्षक वी पी सिंह व हेमलता राजपूत ने महिला प्रतिभागियों को बचत , जमा पूंजी , रजिस्टरों का रख – रखाव , रुपए का लेनदेन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में संभल जिले के विकास खंड असमोली व जुनावई क्षेत्र की लगभग 29 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
यह कार्यक्रम 19 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाया गया ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने उपस्थित महिला सभी महिला प्रतिभागियों को एक एक बैग व प्रमाण पत्र देकर विदा किया ।
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी ।