इस्लामनगर (बदायूं )

खंड विकास अधिकारी ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ –

बदायूं इस्लामनगर विकास खंड के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक (पी०डी०आई० ) के प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी श्री मुनव्वर खान तथा ए डी ओ पंचायत प्रदीप कुमार यादव ,ऋषिकांत शर्मा , प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया । प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि 193 देशों ने एक मंच पर आकर 30 सितंबर 2015 को शिखर बैठक में निर्णय लिया । कि वर्ष 2030 तक अधिक संपन्न , अधिक समता वादी विश्व की रचना करना है । मास्टर ट्रेनर अंजलि ने गरीबी मुक्त गांव, स्वच्छ गांव, बाल हितेषी गाँव, पर्याप्त जल युक्त गांव , आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की ।मुख्य प्रशिक्षक राजेश सक्सेना ने स्वच्छ एवं हरा भरा गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, न्याय संगत गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव ,आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । (एल एस डी जी ) सतत विकास लक्ष्य के बारे में भी विस्तार से बताया । इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव ,अरविंद कुमार, स्वर्णकेश ,उमेश यादव ,पंकज यादव, दिग्विजय सिंह ,आदि सचिव ,तथा रमेश धनगर , अशोक चौहान ,शोभा रानी, लज्जावती ,मीरा कुमारी , राधेश्याम,सोमपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, अभय प्रताप सिंह ,विपिन कुमार सिंह , आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।विशेष सहयोग लवकुमार, अभिषेक सिंह, कुलदीप सिंह आदि का रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *