दैवीय आपदा अधिकारी का संदिग्ध परिस्थितियों में उन्ही की कार में मिला शव,, मचा हड़कंप

बदायूं – जनपद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र इलाके में रविवार रात रात मुरादाबाद में तैनात दैवीय आपदा अधिकारी सुरजीत गौतम ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली यह कासगंज जनपद के रहने वाले थे और यहां लगभग डेढ़ वर्ष से तैनात थे कल शाम को यह अपने घर से कार्य स्थल मुरादाबाद जाने के लिए निकले थे पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरसल पूरा मामला जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है यहाँ कल रात को मुरादाबाद में तैनात दैवीय आपदा अधिकारी सुरजीत गौतम का शव उन्ही की कार से बरामद हुआ यह जनपद कासगंज में तैनात थे और रविवार की छुट्टी में अपने घर आये थे जहाँ से वापस मुरादाबाद जाते हुए यह घटना हुई,इनके पिता रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी है,घटना से पूर्व इनकी पत्नी से कई बार इनकी बात हुई लेकिन जब इनका फोन लगना बन्द होगया तो परिजनों को चिंता हुई लोकेशन के आधार पर परिजनों ने इनकी तलाश की तो इनका शव इनकी योन गाड़ी में इस्लामनगर इलाके में मिला जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बहीं पूरे मामले पर मृतक के पिता रामनिवास का कहना है कि मेरा बेटा ड्यूटी के लिए कल घर से निकला था अचानक पता नहीं ऐसी क्या बात हुई की संदिग्ध परिस्थितियों में इसने अपने गोली मार ली यह मुरादाबाद में देवी है आपदा अधिकारी के रूप में तैनात थे।