संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत,, मृतक की माँ ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
वदायूँ। विवाहित महिला की दहेज़ के कारण माँ न लगाया ह्त्या का आरोप ,पिटाई का ओडियो वायरल ,
दहेज़ एक समाज में एसा अभिशाप है जिसमें सेकड़ो बेटिया दहेज़ की बली चढ़ गई सरकार तमाम प्रयास करती है और कई योजनाये निकालती है और इतना ही नहीं गरीब लडकियों की शादी को अनुदान देती है जहाँ तक कि सरकार बेटियों की शादी भी मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत करवाती है जिसका रजिस्ट्रेशन कराती है हर साल विवाह समारोह तहसील स्तर या जिला स्तर पार आयोजन किया जाता है परन्तु समाज में मुह छिपाए दहेज़ के भेडिये दहेज़ के लिए बेटियों को प्रताड़ित करते है एसा ही एक मामला ग्राम भुसाय थाना इस्लाम नगर का है जहाँ पर ग्राम जगत पीपरी के रहने वाली विधवा महिला ने अपनी बेटी वंशिका की शादी 21 जनवरी 2025 में ग्राम भूसाय के रहने वाले अनुराग सिंह पुत्र मुनेश पाल सिंह के साथ बड़ी धूमधाम से की थी विधवा महिला ने शादी में काफी दान दहेज़ दिया था परन्तु दहेज़ के कारण ही वंशिका को शादी के बाद ही चार पहिया गाडी की मांग करने लगे इस कारण वंशिका के पति व् सास खेमा देवी व् देवर अनूप सिंह ने उसके साथ मार पीट करने लगे और रोजाना उसे मानशिक व् शारीरिक यातनाये देने लगेकई बार वंशिका ने अपने माँ से शिकायत भी की परन्तु कोई भी हल नहीं निकलाऔर वंशिका ने 13 जून 2025 को दोपहर में एक ओडियो अपनी पिटाई का अपने मायके भेज दिया उसके बाद तहरीर के अनुसार वंशिका की ह्त्या उसके ससुराल वालो ने मिलकर कर दी पुलिस ने वंशिका के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है