उसहैत
किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच सूत्री ज्ञापन नगर पंचायत को सोपा

उसहैत बदायूं भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक पंचायत रामलीला ग्राउंड और उसहैत में आयोजित हुई नगर अध्यक्ष पूरन लाल गुप्ता ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को महिला टीचर की व्यवस्था की जाए 5 साल से अधिक समय हो गया टीचर एक ही विद्यालय में जमे हुए हैं पांच सूत्री ज्ञापन नगर पंचायत वावू को सोपा उसहैत थाने में पुलिस की फरियादी के साथ व्यवहार सही नहीं करती है उसहैत क्षेत्र में छुट्टा गोवंशों व सांडो से किसान परेशान है वहीं नगर पंचायत उसहैत नाला नाली बंद पड़ी है नगर पंचायत में साफ सफाई का ठेके पर काम हो रहा है फिर भी उसहैत वासी दुखी हैं इस अवसर पर श्याम पाल आर्य, महाराम, खेमकरण, बद्री प्रसाद, रामस्वरूप, रामपाल सिंह आर्य, पप्पू पाल, सत्येंद्र सिंह यादव, प्रेम सिंहयादव, आदि लोग मौजूद रहे।