गुन्नौर

गंगा किनारे बकरियां चराने गईं तीन लड़कियां गंगानदी में डूबी! एक को बचाया,दो लापता!

सम्भल जिला की गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईसमपुर डांडा के पास गंगा में आज दिनांक 15 मई को निवासी अर्पिता उर्फ गौरीआयु 14 वर्ष पुत्री श्योराज,ईसानी आयु 13 वर्ष पुत्री पदम सिंह एंव मोहनी आयु12 वर्ष पुत्री भगवान दास। तीनों लड़कियां अपनी अन्य सहेलियों के साथ बकरियां चराने गई थीं। वहीं घर से कहकर गई थी कि रघुवीर दास बाबा की मढी पर भंडारे मेें खाने जायेंगी, बकरियां चराते चराते गर्मी के कारण गंगा नदी में नहाने लगीं, एक लडकी गहरे पानी मेें चली गई उसे बचाने मेें दो और गहरे पानीडूबने लगीं ,लडकियों की चीख-पुकार सुनकर पासके खेतों में काम कर रहे लोगों (गोताखोरों) ने एक लड़की मोहनी को बचि लिया लेकिन दो लड़कियों ईशानी अर्पिता उर्फ गौरी का पता नहीें चला।।किसान गुलशन ने लडकियों के घर आकर बताया तो दोनोअं परिवारों में कोहराम मच गया। रोते हुए परिवार के लोग गंगा पर पहुंचे गंगा में गोताखोरों ने काफी लड़कियों को तलाशा पर कामयाबी नहीं मिली ।सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *