चंदौसी /सम्भल

आपातकाल में लोगों को प्रताड़ित किया गया, एवं संविधान की हत्या की गई: डॉ0 वीरेश कुमार सिंह

चंदौसी: हरिहर सेना के प्रदेश महासचिव एवं पार्थ हॉस्पिटल चेयरमैन चंदौसी डॉ0 वीरेश कुमार सिंह ने रविवार को बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 123 वां एपिसोड सुना। हरिहर सेना के प्रदेश महासचिव डॉ0 वीरेश कुमार सिंह ने बताया पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में धार्मिक यात्राओं को लेकर कहा कि ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत हुई है। हिंदू, जैन और बौद्ध, हर परंपरा को कैलाश मानसरोवर को पवित्र माना गया है। अभी हमने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखी। ये यात्राएं एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब हैं।’ डॉ0 वीरेश कुमार सिंह ने बताया पीएम मोदी ने कहा, “21 जून को देश और दुनिया भर में लाखों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इसकी शुरुआत 10 साल पहले हुई थी। इन 10 सालों में हर साल उसकी परंपरा पहले से ज्यादा भव्य होती गई है। यह दर्शाता है कि ज्यादा लोग योग को अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं।”उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी इंटरनेशनल लेबल ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट आई है, इसमें सामने आया है कि देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं। इन सफलताओं ने एक विश्वास दिलाया है कि आने वाले समय में भारत और सशक्त होगा। जनभागीदारी से ये देश और आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की. इस अवसर पर बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल. आशा गोस्वामी. ठाकुर. अंकुल देव. चिंटू शर्मा. मोनू शर्मा. सहित हरिहर सेना के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *