दातागंज इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने पैदल गश्त करके लोगों से किया संवाद
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ/यूपी : नगर में सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर दातागंज गौरब बिश्नोई ने मुख्य बाजार में पैदल गश्त करके दुकानदारों व आम लोगों से सीधा संवाद किया। गश्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूती देना व अपराधियों पर निगरानी बनाए रखना रहा। पैदल गश्त करने के दौरान इंस्पेक्टर दातागंज द्वारा लोगों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस सहायता व सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि हम फुट पेट्रोलिंग एक पुरानी लेकिन प्रभावशाली पुलिसिंग तकनीक है, जिससे अपराध रोका जा सकता है व समाज के साथ संवाद सशक्त होता है। गश्त के दौरान पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय का संचार होता है। बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त से नागरिकों को यह अनुभव होता है कि पुलिस उनके साथ है। पैदल चलते समय मैं नागरिकों से बातचीत करता हूँ, उनकी समस्याएं सुनते हैं और सुझावों को गंभीरता से लेता हूँ।अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गश्त करती पुलिस इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं।