पीएम मोदी से प्रेरित सिपाही जानवरों को दे रहे खाना घूम-घूम कर दाना-पानी की करते व्यवस्था, कहा- बेजुबानों की सेवा ही सच्ची मानवता, कांस्टेबल राजकुमार
संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ/यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कांस्टेबल राजकुमार पशु-पक्षियों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं। कांस्टेबल राजकुमार का कहना है कि जहां अधिकांश लोग जरूरतमंद इंसानों की सहायता के लिए आगे आते हैं, वहीं पशु-पक्षियों जानवरो की पीड़ा को बहुत कम लोग समझते हैं। उनका मानना है कि बेजुबानों के लिए भी उतनी ही करुणा और सहयोग की भावना होनी चाहिए। उन्होंने इन मासूम जीवों की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना कर कार्य कर रहे हैँ, कांस्टेबल राजकुमार बताते हैं कि इंसान अपनी भूख या जरूरत को बोलकर दूसरों से मदद ले सकता है, लेकिन जानवर कुछ कह नहीं सकते। इसी सोच के साथ ये युवा कई वर्षों से जगह-जगह पर गायों के लिए चारा, कुत्तों और बंदरों के लिए बिस्किट और रोटियां, पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करते दिखे हैँ, उनका कहना है कि इन मासूम जीवों की भूख मिटा कर उन्हें जो आंतरिक संतोष मिलता है, वह शब्दों में बया नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा भी योगदान दे तो इन जीवों की स्थिति में काफी सुधार आ सकता है। कांस्टेबल राजकुमार दातागंज कोतवाली में तैनात है, दातागंज में अस्पताल मंदिर आदि जगहों में पहुँच कर बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करते दिखे हैँ। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता होने पर कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया सबसे पहले तो मैं कहना चाहूंगा कि, जो भी सम्मानित जन गायों की पक्षियों की आदि बेजुबानों की सहायता करता है दाना पानी खाना खिलाता है, ऐसे लोगों का मैं सम्मान करता हूं, जो की निस्वार्थ बेजुबान की मदद के लिए आगे आते, साथ ही चाहूंगा कि अपने थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई के निर्देशन में दातागंज में बेजुबानों की सेवा करने का मौका मिल रहा है। जिसके चलते कांस्टेबल राजकुमार की पूर्व की सराहनीय वीडियो वायरल हो रही है जिसमे वह बेजुबानों को फल खिलाते दिख रहे हैं।