दातागंज
रोडवेज बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर ई रिक्शा चालक हुआ घायल
दातागंज
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा पर बस व ई रिक्शा में हुआ एक्सीडेंट बस चालक व कंडक्टर फरार ई रिक्शा चालक सुनील सैंजनी से डहरपुर की तरफ जा रहा था तभी सामने डहरपुर की तरफ से आ रही यात्री बस से गांव चिर्रा पर एक्सीडेंट हो गया जिससे ई रिक्शा चालक के सिर में काफी चोट आई सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को प्राइवेट वाहन से बदायूं जिला अस्पताल भिजवाया बस का नम्बर UP 24R6786 तथा ई रिक्शा का नम्बर UP24 BT 2783 है
दातागंज से हुकुम सिंह की रिपोर्ट