डीसीएम ने बाइक सवार दो लोगों को रोंदा,,एक की मौत एक घायल

बिसौली – बुधवार देर शाम मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत सिसरका गांव के पास बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव गनगोली निवासी जय किशन पुत्र जयपाल ,, जयप्रकाश पुत्र देवी राम दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर औरछी चौराहे पर किसी काम से गए थे वापस लौटते वक्त मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सिसरका के समीप डीसीएम ने बाइक सवार दोनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा जय किशन पुत्र जयपाल निवासी गनगोली थाना फैजगंज बेहटा को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल जयप्रकाश के पैर में फ्रैक्चर होने से प्राथमिक उपचार कर बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं घटना की सूचना पाकर घायल बा मृतक परिजन मौके पर आ पहुंचें जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।