फैजगंज बैहटा
हैड कांस्टेबल महेश पाल सिंह को पदोन्नत होकर दरोगा बनने पर इंस्पेक्टर रामेन्द्र सिंह ने कांधे पर दो स्टार लगाकर दी बधाई
ओरछी : थाना फैजगंज बेहटा में रविवार के दिन हेड कांस्टेबल से उप निरीक्षक बने महेश पाल सिंह। थाना अध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने स्टार लगाकर बधाई दी।स्टार लगते ही खुश हुए एवं बधाई देने लगे ओरछी चौराहे पर लोगों ने बधाइयां दी लंबे समय से पुलिस पिकेट पर मुस्तैद रहते हैं। रविवार के दिन दरोगा बनने पर थाने से पुलिस पिकेट पर रोजाना की तरह पहुंचे।