बदायूँ

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बारात की बस 6 लोग हुए घायल,, चालक फरार

उसहैत – थाना अध्यक्ष उसहैत जनपद बदायूं आज दिनांक 20.02.2025 को समय 9:45 AM बजे पर पीआरबी 1300 द्वारा सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र कटरा सहादतगंज

में अटैना पुल के पास अटैना मोड़ पर एक बस पलट गई है उक्त सूचना पर मौके पर मैं थाना अध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के आया हूं जहां पर हेम प्रकाश मौर्य पुत्र प्रेमदास मौर्य निवासी ग्राम बांसबोझ थाना बहेड़ी जनपद बरेली मौके पर मौजूद मिले हैं जिनसे वार्ता की गई तो बताया कि दिनांक 19.02.2025 को अपने पुत्र आशीष कुमार की शादी हेतु बस द्वारा बारात लेकर के ग्राम इजौर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में सुरेंद्र सिंह मौर्य की पुत्री मानसी मौर्य के साथ शादी करने गया था आज दिनांक 20.02.2025 को शादी से वापस आ रहा था तभी अटैना मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर के खाई में पलट गई थी बस का ड्राइवर मौके से भाग गया है उक्त घटना में लगभग छह लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिनको एंबुलेंस के द्वारा दवा इलाज हेतु जिला अस्पताल बदायूं भेजा गया है बस स्वामी को सूचना कर दी गई है और बस को खाई से निकलवाने का इंतजाम किया जा रहा है रोड पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहे हैं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है मौके पर थाना फोर्स मौजूद हैं थाना अध्यक्ष उसहैत जनपद बदायूं

रिपोर्टर रामू सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *