बदायूँ

अमर ज्योति फाइनेंस में धोखाधडी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन चढूनी का प्रदर्शन

 

 

बदायूँ: बुधवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी की इकाई ने मालवीय आवास गृह पर मासिक पंचायत का आयोजन किया पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा की जिलेभर में तमाम समस्याए है और पूर्व में दिए गए सभी ज्ञापनों में से कुछ एक समस्याओ का समाधान नहीं हो पाया है। जिसे लेकर आज जिला अधिकारी को संबोधित 6 सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा
जिलाध्यक्ष ने कहा की तमाम लोगो का फाइनेंस कंपनी अमर ज्योति में निवेशकों का पैसा लगा हुआ है, लेकिन कंम्पनी रातोंरात बंद करके भाग गई है। तमाम लोग अपने पैसे के भुगतान को लेकर समाधान के लिए आज मालवीय आवास गृह पर विरोध प्रदर्शन किया जो कि पूरा मामला सदर कोतवाली के शेखपुर रोड स्थित जालन्धरी सराय में अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी का है। निवेशकों ने भाकियू के माध्यम से प्रशासन से अपनी जमापुंजी वापस करने की अपील की है। लेकिन अब कंपनी पैसा लेकर भाग चुकी हैं। इस डर से लोग गुस्से में हैं और पैसा डूबने का डर हैं। निवेशकों का पूरा पैसा उन्हें जल्द से जल्द वापस दिलाया जाए, नहीं तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगा। फाइनेंस के बंद होने से शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। निवेश करने वाले लोग इस लिए डरे हुए हैं कि क्योंकि इससे पहले कई बड़ी कंपनियां लोगों का पैसा लेकर भाग चुकी हैं। बता दें कि शहर से देहात तक हजारों से लाखों लोगों का करोडों रुपये लगा हुआ है जिससे लोगों में डर बैठ गया है। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा की ज़िला मुख्यालय पर सरकारी बने नालोंपर बनी स्थाई दुकानों को वर्षा ऋत पूर्व हटवाया जाए जिससे कलेक्ट्रेट के आसपास अवैध कब्जों को जो नगर पालिका प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है जिसको हटवाया जाए। और निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही के नाम पर किसी विशेष को मोहरा ‘न बनाया जाए निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। वही जनपद भर में विधुत आपूर्ति के लेकर लोग वेहाल है जो वर्तमान में किसी से छुपी नही है। ट्रिपिंग एक विकराल समस्या होती जा रही है। हीट वेव को देखते हुए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए जनहित में सभी मांगो को पूरा कराया जाए। और छुट्टा पशु किसान की फसल का नुकसान कर रहे जिसे लेकर मालवीय आवास गृह पर किसाने ने समस्याओ को जल्द-से-जल्द समाधान करने की मांग उठाई
भाकियू चढूनी के नगर अध्यक्ष शरीफ अबबासी ने कहा की जनपद की समस्त सहायक नदियाँ भैंसोर नदी, सोत नदी, अरिल नदी, महावा नदी आदि नदियों पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण है जिसको अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु संगठन ने दुबारा से अनेको बार मांग पत्र सौंपे गए पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। जिसे लेकर रोष व्याप्त है और जल्द कोई ठोस कार्यवाही की जाए नहीं तो संगठन प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। इस अवसर पर तिलक सिंह यादव मुन्शी यादव नूरुद्दीन सकील शरिफ अब्बासी आलिम समीर प्रवेद्र कुमार इरशाद खां मैजहां नेहा बी सदाबी रुकसाना रजिया नजमा भगवान दास मुकेश शर्मा भूदेव ओमकार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *