बदायूँ

एडीजे ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बदायूँ: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा शुक्रवार को जनपद के जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ऐसे निरूद्ध बन्दी जो दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436 क से अच्छादित हैं तथा अपनी आधी सजा से अधिक समय व्यतीत कर चुके हैं उससे सम्बन्धित बंदियों की सूची व इनकी रिहाई के सन्दर्भ में किये गये कार्यवाही उपलब्ध कराये जाने हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया। जिला कारागार बदायूं में पाकशाला एवं समस्त वैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना गया, उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ किया गया तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बन्दियों को दवा उपलब्ध कराने, महिला कैदियों से एक-एक कर पूछताछ की गयी इसी क्रम में महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में चीफ एल0ए0डी0सी0, ब्रहमानन्दन गौतम, डिप्टी चीफ एल0ए0डी0सी0, सत्यवीर सिंह, अस्टिेंट एल0ए0डी0सी0, राकेश कुमार यादव, अस्टिेंट एल0ए0डी0सी0, कुमारी कशिश सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कारापाल रणनजय सिंह, उपकारापाल उपकारापाल मो0 खालिद, चिकित्साधिकारी, डॉ0 सारिक हुसैन, फार्मासिष्ट आदि उपस्थित रहे।
—–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *