बदायूँ
एसएसपी डॉ बृजेश सिंह ने जनपद के चार थाने वजीरगंज, बिसौली, फैजगंज बेहटा व इस्लामनगर के 33 कांस्टेबलों का किया स्थानांतरण

बदायूं – बुधवार देर रात बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था सृदृढ बनाने के लिहाज से जनपद बदायूं के चार थानों से 33 सिपाहियों का स्थानांतरित कर दिया गया जिसमें थाना वजीरगंज के सात कांस्टेबल, थाना बिसौली में तैनात चार कांस्टेबल, थाना फैजगंज बेहटा में तैनात दस कांस्टेबल एवं थाना इस्लामनगर में तैनात 12 कांस्टेबलों का कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्थानांतरण कर दिया गया सभी स्थानांतरित कांस्टेबलों के नाम देखें लिस्ट में