*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परशुराम चौक से लेकर गांधी ग्राउंड तक जुलूस निकालकर जातिगत जनगणना के लिए राहुल जी का धन्यवाद करते हुए जुलूस निकालकर राहुल गांधी के क्षेत्र पर दुग्धाभिषेक किया*।

बदायूं
पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर के नेतृत्व में इकट्ठे हुए और कार्यालय पर एक गोष्ठी करके जातिगत जनगणना जो शुरू की जा रही है उसके लिए राहुल जी के अथक प्रयास की सराहना की गई ।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे ।कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी धन्यवाद के गगन भेदी नारो के साथ धन्यवाद जुलूस निकाल कर गांधी ग्राउंड में राहुल गांधी के चित्र पर दूध से अभिषेक किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास जी के निधन पर को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी ने पहले किसानों के काले कानून की लड़ाई लड़ी उन्होंने केंद्र सरकार पर दवाब बनाया और केंद्र सरकार को काला कानून जो कि किसानों के हित में नहीं था वह वापस लेना पड़ा और आज पुनः राहुल गांधी ने जब जातिगत जनगणना की बात उठाई तो भाजपा के लोग उनका उपहास बना रहे थे परंतु उन्होंने संसद में सड़क पर जातिगत जनगणना के लिए आवाज उठाना बंद नहीं किया और यही कारण है केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना के लिए कैबिनेट की बैठक कर कर उसको जारी करने का निर्णय लेना पड़ा ।
अध्यक्षता कर रहे हैं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा कि राहुल गांधी जी ने संसद में कहा था कि जिस तरीके से महाभारत में अर्जुन ने मच्छी की आंख पर निशाना साधते हुए तीर चलाया था उसी प्रकार मैंने भी तय किया है कि जब तक सरकार जातिगत जनगणना शुरू नहीं करती है मैं निरंतर केंद्र सरकार पर दबाव बनाता रहूंगा और अंत में केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना के लिए अनुमति देनी पड़ी ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श जितेंद्र कश्यप ने कहा कि जातिगत जनगणना से पिछड़ी जाति के लोगों में राजनीतिक गतिविधियों का संचार होगा और निश्चित रूप से यह राहुल गांधी के प्रयास से संभव होगा कि हर जाति के लोगों को उनकी जनगणना के हिसाब से राजनीतिक सम्मान मिल सके।
गोष्टी को शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गौरव सिंह राठौर ,शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अध्यक्ष सत्तार पूर्व अध्यक्ष अकील अहमद पूर्व महासचिव रफत अली ने भी संबोधित करते हुए जननायक राहुल गांधी का धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में अंशुल प्रजापति, रविंद्र सुखपाल सिंह ,दर्शन सिंह, अर्जुन सिंह, राम अवतार सिंह पुत्तू सिंह यादव,श्याम पाल सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।