बदायूँ

कार्यों में खराब प्रगति पर सीडीओ ने दिए 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति के निर्देश

बदायूं:  मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आहूत विभिन्न विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनके हस्तगत करने की कार्रवाई की जाए वहीं उन्होंने जिला पोषण मिशन की बैठक में जीरो से 5 प्रतिशत तक की खराब प्रगति पर 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने 50 करोड रुपए से अधिक के ईपीसी मोड में कराए जा रहे निर्माण कार्य व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं को दिए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता के 87 कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए पाया कि 50 कार्यक्रमों में जनपद को ए रैंकिंग, 06 में भी बी, 03 कार्यक्रमों में सी, 02 कार्यक्रमों में डी रैंकिंग मिली है तथा 26 कार्यक्रम ऐसे हैं जिसमें कोई रैंकिंग नहीं मिली है।
सीडीओ ने जिला पोषण मिशन की बैठक के दौरान पाया कि चेहरा प्रमाणीकरण व्यवस्था कार्य में 59 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपलब्धि शून्य से पांच प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने पाया कि जनपद में चेहरा प्रमाणीकरण के 211182 के लक्ष्य के सापेक्ष 58.76 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है शेष पर कार्य जा रही है। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के ऐसे 140 प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों जिनको समीप के विद्यालयों में समाहित किया गया है उनके निरीक्षण उपरान्त उनमें बाल वाटिका (आंगनबाड़ी केंद्र) बनाया जाएगा। सीडीओ ने संभव 2.0 अभियान की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मानकों का पालन करते हुए कार्यक्रम कराएं तथा पोर्टल पर उसे अपलोड भी कराएं।
सीडीओ ने जिला वृक्षारोपण समिति बैठक में पाया कि जनपद में 53 लाख 75 हजार 850 पौधारोपण का लक्ष्य था जिसे पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में जिओ ट्रैकिंग का कार्य कराया जा रहा है यह कार्य 84.58 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जियो टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए। जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में सीडीओ ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कराएं। उन्होंने मा0 राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) के आदेशों के क्रम में जनपद में 176 वेटलैंड चिन्हित करने का कार्य किया जा चुका है जिनमें से 160 पर ग्राउंड ट्रथिंग व बाउंड्री डिमार्केशन का कार्य भी हो चुका है शेष 16 पर तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश सीडीओ ने अधिकारियों को दिए वहीं जिला गंगा समिति की बैठक में उनके संज्ञान में आया कि मा0 राष्ट्रीय हरित अभिकरण के निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत व पालिकाओं के सीवेज की सूचना एनजीटी को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत शतप्रतिशत बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म, कॉपी, किताब आदि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को समय-समय पर चेक करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *