बदायूँ

चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी पर मंदिरों व शक्तिपीठों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन

 


बदायूँ: चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी के अवसर पर जनपद बदायूं के 09 मंदिरों व शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया। शासन स्तर से भी 05 व 06 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि व श्री रामनवमी के अवसर पर शक्तिपीठों व मंदिरों में यह आयोजन कराने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन स्थानीय लोगों ने खूब सराहा व आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए उसका आनंद उठाया।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद के जिन 09 मंदिरों व शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराया इनमें शक्तिपीठ नगला मंदिर, ककोड़ा देवी मंदिर, शिव शक्ति भवन मोहल्ला नंबर 5 बिल्सी, गवां देवत मंदिर बिसौली, दुर्गा मंदिर नगर पालिका परिषद दातागंज, मंगला माता मंदिर वजीरगंज, देवी मंदिर कश्यप बस्ती म्याऊं, देवी मंदिर महादेव कस्बा इस्लामनगर तथा भोले बाबा देवी मंदिर दहग़वां है।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को आदेश भी जारी किए गए थे। साथ ही कार्यक्रम की विवरण सहित फोटो संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कराई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *