तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनी जन शिकायतें

बदायूँ: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील सदर बदायूं में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से करने के लिए कहा। इस अवसर पर 43 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है इसलिए अधिकारी गंभीरता पूर्वक प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, विकास व पुलिस आदि विभागों की मिलाकर कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
—-