पूरे जिले के हटाए गए कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर की विरोध सभा,,,6 फरवरी को एमडी कार्यालय लखनऊ पर करेंगे सत्याग्रह

6 फरवरी को एमडी कार्यालय लखनऊ पर करेंगे सत्याग्रह
बदायूं -पूरे जनपद के हटाए गए कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय बदायूं पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों से हटाए गए 269विद्युत संविदा कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने हेतु प्रदेश सरकार एवं मध्यांचल ऊर्जा प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा का आयोजन कर ऊर्जा प्रबंधन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट कियाlयहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि मध्यांचल ऊर्जा प्रबंधन केआदेश अनुसार स्थानीय विभागीय अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के कर्मचारियों को कार्य से हटा रहे हैlजिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगाlऊर्जा प्रबंधन द्वारा हटाए गए सभी कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखेंlअन्यथा की स्थिति में 6 फरवरी 2025 को एमडी कार्यालय लखनऊ पर सत्याग्रह करेंगे l प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि अचानक कर्मचारियों को नौकरी से निकालना दुखद बात है कर्मचारियों की संख्या कम होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ेगीl मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा की पूरे जनपद से 269 कर्मचारियों को हटाया गया है। कर्मचारियों के हटने से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा नहीं मिल पाएगी और कर्मचारियों पर कार्य का भार भी बढ़ेगा। विरोध सभा को जनहित सत्याग्रह मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह,क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के डॉ.सतीश,जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह,रसोईया संघ के अध्यक्ष मृदुल्लेश यादव ने संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्यमंत्री/ प्रबंध निदेशक शक्ति भवन लखनऊ के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित कुमार को दियाlइस दौरान विरोध सभा में हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, अभय यादव,जापान सिंह,विपिन कुमार, मुसब्बिर अली सिद्दीकी,अवध पटेल,प्रमोद मिश्रा,सुरेश चंद्र पाल,श्री कृष्णा,टीटू पटेल, विवेक शर्मा, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन एवं जनहित सत्याग्रह मोर्चा के डॉ.सतीश आदि सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहेl