वनकोटा में चल रही श्री मद भागवत कथा के छठे दिन श्री कृष्ण जन्म प्रसंग का वर्णन किया गया

बदायूँ।वजीरगंज क्षेत्र के बदायूं मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर स्थिति प्राचीन श्री हनुमान मंदिर वनकोटा गांव के आश्रम पर प्रागंण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा छठवां दिन बृहस्पतिवार को कृष्ण जन्म के प्रसंग में नंद बाबा के घर में जन्मोत्सव का वर्णन आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए तथा मिठाइयां बांटकर एवं बधाइयां देकर नन्दोत्सव की खुशियां मनाई गई। आचार्य जी ने ओजस्वी वाणी से संगीतमय कथा सुनाते हुए भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का विस्तार वर्णन किया। आचार्य ने कहा कि जब जब पृथ्वी पाप के बोझ से दबने लगती है तथा पाप बढ़ता है तब तब श्री हरि अवतार लेकर पाप और पापी का नाश कर पुन: धर्म को स्थापित करते हैं।
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ विधि विधान पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुई।
इस महायज्ञ का आयोजन श्री हनुमान मंदिर आश्रम के यज्ञ अध्यक्ष वासुदेवाचार्य जी व महंत बजरंगदास की देखरेख में किया जा रहा है । इस महायज्ञ में दूर दराज से दर्जनों संत प्रतिभाग ले रहे हैं।गुरुवार को भी तमाम लोगों ने जहां यज्ञ में आहुति डालीं वहीं परिक्रमा कर पुण्यलाभ भी अर्जित किया। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है।यजमान नितिन सिंह गोर ,विनीत सिंह गौर ,अनिल सिंह गौर ,राजीव सिंह गौर, जयकेश सिंह गौर ,राजेन्द्र सिंह गौर ,मंजीत सिंह गौर ,रमन सिंह गौर, सूर्यप्रताप सिंह गौर ,अनमोल सिंह गौर ,गौरव सिंह गौर ,अतुल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।