वेदांत म्रुप के सीएमड़ी व बीइंग अलाइव फ़ाउन्डेशन की अध्यक्ष को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए जन कल्याण फाउंडेशन (jkf) की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

बदायूं- बुधवार 7 अप्रैल को वेदांत म्रुप के CMD डाक्टर अमीद मुराद और बीइंग अलाइव फ़ाउन्डेशन की अध्यक्ष डाक्टर सबीन अहसन को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए जन कल्याण फाउंडेशन (jkf) की ओर से मोहम्मद हफीज़ शेख़ (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) और एड्वोकेट हूरिया रहमान (ज़िला अध्यक्ष बरेली)ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती इमा इज़हार (ज़िला अध्यक्ष बदायूं) रहीं । जिन्होंने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहम्मद हफीज़ शेख़ राष्ट्रीय अध्यक्ष (jkf) रहे जिन्होंने जन कल्याण फाउंडेशन की नीतियों के बारे में भी लोगो को अवगत कराया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित लोगो में इमा इज़हार (ज़िला अध्यक्ष बदायूं) विकार उद्दीन,अरशद भाई,हुदा आदि समस्त जन कल्याण फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहीं।