शासन ने बढ़ाई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि
बदायूं: । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए धनराशि को 51 हजार प्रति जोड़े को बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति जोड़ा कर दिया है। अब कन्या के बैंक खाते में 60 हजार रुपए तथा 25 हजार रुपए का उपहार शादी के दौरान वर-वधु को दिया जाएगा तथा 15 हजार रुपए प्रति विवाह आयोजन पर खर्च होंगे। जनपद को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए 784 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने चयन के लिए आय सीमा को भी 02 लाख रुपए से बढ़कर 03 लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त नए निर्देशों के अनुसार कन्या जनपद बदायूँ की निवासी होनी चाहिए तथा वर किसी भी जनपद का हो सकता है।
उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वर-वधू की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी लेने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। वर-वधु की ओर से 10-10 लोग हो सकते हैं। वर-वधु को दिए जाने वाला 25 हजार रुपए का उपहार शासन स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए 784 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। नवंबर 2025 में मुहूर्त प्रारंभ होने पर विवाहों का आयोजन कराया जाएगा।
—-