बदायूँ

04 मई को 07 परीक्षा केन्द्रों पर 2839 परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा

 

बदायूँ: 01 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने आगामी 04 मई को जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यू0जी0) 2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। जनपद में कुल 2839 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी तथा परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में होगी।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 07 परीक्षा कंेद्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नामित कर दिया गया है। उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति, सी0सी0टी0वी0 कैमरे की स्थापना, फर्नीचर की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में अनुमन्य अधिकतम 24 परीक्षार्थियों के बैठने, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, क्लॉक रूम, खाद्य सुरक्षा, यातयात, पेयजल, एन0टी0ए0 के दिशा निर्देशानुसार फ्रिस्किंग आदि की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो कॉपी की दुकान, साइबर कैफे तथा पी0सी0ओ0 आदि परीक्षा के दौरान नहीं खुलेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि जनपद में नीट परीक्षा 04 मई को 07 परीक्षा केंद्रांे पर आहुत की जाएगी, जिसमें कुल 2839 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा अपराह्न 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे एक पाली में होगी। परीक्षार्थियों को अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर अपराह्न 1ः30 बजे तक पहुंचना होगा।

उन्हांेने बताया कि परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जाएगी, साथ ही परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, केलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रो व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एन0टी0ए0) द्वारा आयोजित की जा रही है। एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 24 परीक्षार्थी बैठने की व्यवस्था होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र केदारनाथ महिला इण्टर कालेज बदायूँ में 480 परीक्षार्थी, एन0एम0एस0एन0दास पी0जी0 कालेज बदायूँ में 480, श्री कृष्णा इण्टर कालेज बदायूँ में 720, पी0एम0 श्री राजकीय इण्टर कालेज बदायूँ मंे 384, पी0एम0 श्री राजकीय कन्या इण्टर कालेज बदायूँ में 384, पी0एम0 श्री केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर में 288, हाफिज सिददीकी इस्लामियां इण्टर कालेज बदायूँ में 103 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस प्रकार कुल 2839 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *