छात्र कांग्रेस ने किया मंत्री विजय शाह का पुतला दहन ।

सम्भल जिला की नगर पंचायत गवाँ स्थित बबराला बस स्टैंड पर आज शाम 5 बजे लगभग मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार में मंत्री मा विजय शाह का पुतला दहन किया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष एवं सभासद संतोष गिरि ने कहा की मध्य प्रदेश के मंत्री मा विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनएसयूआई द्वारा पुतला दहन किया गया है।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीर बेटी, कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी और उन्हें “आतंकवादियों की बहन” जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना न केवल शर्मनाक है, बल्कि देश की सेना और हमारी वीर बेटियों का घोर अपमान है। यह बयान न सिर्फ कर्नल सोफिया के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सेना के प्रति हमारे गौरव को भी चोट पहुंचाता है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एवं नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हम इस घृणित बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमारी सेना की जांबाज बेटी, जिसने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने की शपथ ली है, उनके खिलाफ इस तरह की ओछी मानसिकता निंदनीय है। एनएसयूआई और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश के सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी। इसी क्रम में, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा यह प्रदर्शन हमारे आक्रोश का प्रतीक है, जो देश की बेटी और सेना के सम्मान की रक्षा के लिए है। हमारी मांग है कि मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल देना चाहिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे और देश से माफी मांगे।इस प्रदर्शन में एनएसयूआई एवं नगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए
“कर्नल सोफिया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!”
“विजय शाह माफी मांगो, देश की बेटी का सम्मान करो!”
“भारत माता की जय, सेना का सम्मान हमारी शान!”
“बीजेपी हाय-हाय,
सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!
“भारत माता की जय”
“जय जवान जय किसान”
सुनील कुमार यादव ने विरोध जताते हुए कहा की देश की बेटी और सेना के सम्मान की रक्षा के लिए हमारा साथ दें। एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की एकता, अखंडता और सेना के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है और रहेगी।इस मौके पर
रजपुरा ब्लॉक के निवर्तमान ब्लॉकध्यक्ष अकबर अली गवाँ नगराध्यक्ष संतोष राज गोस्वामी, निवर्तमान जिला सचिव आरिफ सैफी,पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी,सुनील कुमार यादव, तरुण यादव, दीपक यादव, राजकुमार यादव, सत्येंद्र यादव ,अंकित दिनकर, बृजेश पाल ,सुभान, मुकेश गिरी, अब्दुल नबी, केश ,गाजी दानिश, सतीश यादव, दुर्गेश यादव, आदि लोग मौजूद रहे|
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)