बहजोई

कृषि विकास योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी / सेमिनार का आयोजन डीआर रिसोर्ट बहजोई में आयोजित किया गया

सम्भल ( बहजोई)जिलामुख्यालय पर आज राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी / सेमिनार का आयोजन डीआर रिसोर्ट इस्लामनगर रोड़ बहजोई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि धान की नर्सरी करते समय पोषक तत्वों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। बासमती धान में लगने वाले रोग बकानी के विषय में भी किसानों को बताया तथा उन्होंने कहा कि बीज का उपचार करके ही बीज बोया जाना चाहिए। मिट्टी की जांच को लेकर भी किसानों को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत शाकभाजी, आलू,आदि प्रमुख हैं। दिल्ली एनसीआर सम्भल के नजदीक ही है यहाँ से संबंधित वस्तुएं शीघ्र ही दिल्ली एनसीआर में पहुंच सकती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कीटनाशकों का प्रयोग खेती में न करें। कीटनाशकों के विकल्प के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं उनका प्रयोग करना चाहिए। नैनों यूरिया, नैनों डीएपी,नैनों एनपीके का प्रयोग खेती में करें। गौ आधारित कृषि या प्राकृतिक खेती को अपनाएं।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित लगायीं गयीं स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा स्टालों का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वन रैंजर चंदौसी प्रभात शर्मा द्वारा आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया एवं अन्य सामान्य पक्षियों की घटती संख्या को देखते हुए उनके बढाने को लेकर किसानों को जागरूक किया तथा कार्यक्रम में सम्मानित कृषकों तथा अधिकारियों को वन विभाग द्वारा मिट्टी के जलपात्र का वितरण किया ताकि इन पात्रों में पक्षियों के लिए जल रखा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा डीआर रिसोर्ट में आम का पौधारोपण कर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने को किसानों को जागरूक किया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गोष्ठी/ सेमिनार में उत्कृष्ट कृषि कार्य करने वाले 10 किसानों हरि बाबू, अनिल कुमार, यशपाल, मुकुट सिंह, महेन्द्र प्रताप, पीयूष कुमार, राजेन्द्र सिंह, शालिनी शर्मा, महेन्द्र सिंह, वीर पाल सिंह को लहसुन, संकर पात गोभी, संकर प्याज, संकर तोरई,आलू, काली हल्दी, संकर फूल गोभी, शहद उत्पादन, स्ट्रॉबेरी , लौकी की उत्कृष्ट कृषि को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, ए. आर. कॉपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक डाॅ महावीर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *