बहजोई में कूटरचित तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड !

सम्भल जनपद के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोईतथा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अनुकृति शर्मा ने आज फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया खुलासा । थाना बहजोई मेें चंद्रसेन द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया गया था कि विनोद द्वारा मेरे मरणासन्न पुत्र के नाम पर एक ट्रैक्टर धोखाधड़ी करके खरीदा गया था।जिसे गैर कानूनी तरीके से बैच दिया था।साथ ही विनोद द्वारा अपने पिता की कूटरचित दस्तावेज़ों से धोखाधडी का आधार कार्ड में आयु कम कराकर पिता के नाम पर पॉलिसी का लाभ लिया गया था।जिस पर पुलिस द्वारा मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।और विनोद से पूछताछ के दौरान उसके पिता के नाम पर दो आधार कार्ड मिले।जिनका आधार कार्ड नम्बर एक ही था।मगर जन्म तिथि अलग अलग थीं। आधार कार्ड की जांच की गई तो आयु में 21 साल का अन्तर था।जब पुलिस ने और गहनता से जांच की तो इस गिरोह मेें चार लोग और भी शामिल पाये गये ।अभियुक्तों आशीष, धर्मेंद्र, रोनक तथा कासिम को गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद चौकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आये। यह लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड में आयु कम करते थे,फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी पासपोर्ट बनाकर आधार कार्ड में आयु कम करते थे।इनके पास से छ: लैपटॉप सहित आधार कार्ड में संशोधन मेें प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए इनके पास अलग अलग राज्यों से 42 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 6 बने फर्जी पासपोर्ट व पैन कार्ड फिंगर अपडेट आवेदन प्रपत्र आदि बरामद हुए।