विकासखण्ड बहजोई में मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत ब्लाॅक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न!
संभल। जिला के जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 22.05.2025 को ब्लाॅक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक खण्ड विकास अधिकारी श्री ओमबीर सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड बहजोई सभागार में संपन्न हुई। समिति की बैठक में बालकों को बाल संरक्षण एवं सशक्त सरक्षणात्मक परिवेश पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी बाल विवाह, परिवार की देख-रेख पाने, हिंसा व दुव्र्यवहार से बचने और सरक्षंण जैसे विषय पर चर्चा की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से अनमोल द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं बाल संरक्षण एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित समीक्षा हेतु कहा। बैठक में संरक्षण अधिकारी श्री तेजपाल यादव ने सरकार द्वारा बालकों के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, स्पाॅन्सरशिप योजना, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुये इन योजनाओ के अन्तर्गत पात्र वालको को नियमानुसार लभान्वित करने हेतु कहा गया। 1098, 181, 112, 1076, 108, 102 आदि हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत रूप मे बताते हुए इन्हें सभी को प्रयोग हेतु कहा गया। सहायक विकास अधिकारी मौ. फारूक ने बैठक के माध्यम से सभी सचिवों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन करवाकर बैठक में समस्त सदस्यों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग से नरेशचन्द्र, स्वास्थ्य विभाग से मुस्तकीम व राजकुमार, पुलिस विभाग से संदीप कुमार शर्मा एस.आई, बाल कल्याण समिति से नूतन चैधरी व नीलम राय, खेमपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, नासिर हुसैन, अवधेश आदि उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)