लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, छात्रा के EWS सर्टिफिकेट के एवज में मांगी थी 5 हजार की घूस
बिलारी (मुरादाबाद)। मुरादाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को बिलारी तहसील में तैनात लेखपाल दिनेश चौधरी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत एक छात्रा के EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) प्रमाण पत्र के लिए मांगी गई थी।
*शिकायत के बाद बिछाया गया जाल*
थाना कुंदरकी क्षेत्र के मोहल्ला सादात निवासी मेहरबान ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी बेटी के EWS सर्टिफिकेट के लिए तहसील में आवेदन किया था, लेकिन हल्का लेखपाल दिनेश चौधरी ने उस पर रिपोर्ट लगाने के बदले ₹5,000 रिश्वत की मांग की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रणनीतिक रूप से जाल बिछाया और गुरुवार को मुरादाबाद-आगरा हाईवे किनारे आरोपी लेखपाल को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया।
*इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने की पुष्टि*
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एंटी करप्शन इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुंदरकी था