बिल्सी

बिल्सी तहसील परिसर में भाकियू (चढूनी) ने विभिन्न समस्याओं को लेकर किया किसान पंचायत का आयोजन

 

बिल्सी भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बिल्सी तहसील परिसर में इरशाद खां तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा किसान के खेतों की फसलों को छुट्टा गाय व सांड नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान फसल को बचाने के लिए दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हैं आवारा गौवंश किसानों पर हमला कर देते हैं कई लोग घायल हो गए है गोवंशों को कागजों में खानापूर्ति की जाती है। हाईटेंशन लाइन जर्जर हैं या आबादी के ऊपर से गुज़र रही हैं। लगातार हादसे भी हो रहे हैं इनको जल्द ठीक कराया जाए। 6 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सोपा इरशाद खा तहसील अध्यक्ष ने कहा
किसानों को समय से खाद नही मिल रहा है खाद ब्लैक में मिल रहा है खाद माफिया पर कार्रवाई की जाए।
क्षेत्र मे शीत लहर को देखते हुए ठंड में प्रमुख जगह पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। आरिफ रजा जिला उपाध्यक्ष ने कहा
अधिकांश ग्रामों में खलियान व तालाब ग्राम समाज की भूमि का कब्जा मुक्त कराया जाए। ग्राम पिडोल में नये विद्युत पोल लगाएं जाए कनेक्शन के लिए पोल से 100 मीटर केवल लगाना पड़ती है विद्युत विभाग द्वारा सर्वे करवा कर समाधान कराया जाए।
ग्राम फतेह नगला में 300 नल कनेक्शन मे से 250 घरो में नहीं पहुंचा जल सप्लाई केवल 50 घरों में सप्लाई पहुंच रही है जल जीवन मिशन के तहत सभी को पानी की सप्लाई चालू की जाए इस मौके पर रहिस अहमद, राम रहिस, शेर सिंह, रंजीत, शराफत खान, जलालुद्दीन, इसरार खा, इस्लाम खा, पनमेश्वरी, इरशाद खा, चुन्नू खा, अमरीश, अरशद खा, राजकुमार दिवाकर, अमर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे ‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *