Breaking News
बिसौली (बदायूँ)

अलविदा ओ अलविदा मिन शहरे रमज़ान के खुतवे के साथ अमन पूर्वक अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज़

 

बिसौली

आज रमज़ान के आखिरी जुमा जुमा-तुल-विदा की नमाज़ शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में नमाज़ को लेकर उत्साह रहा। बड़ो के साथ बच्चों और बुजुर्गों ने भी रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत में अपना दिन गुजारा। सभी प्रमुख मस्जिदों,दरगाहों व खानकाहों में नमाज़ियों की भीड़ उमड़ी। सभी मस्जिदों में ख़ुत्बा से पहले इमामों की तक़रीर हुई। मुख्य नमाज़ नगर की जामा मस्जिद में हज़ारों नमाज़ियों ने नमाज़ अदा की। यहाँ डेढ़ बजे (1.30) इमाम मुकतदिर साहब ने पहले ख़ुत्बा पढ़ा इसके बाद नमाज़ अदा कराई। सभी मस्जिदों में हुए खिताब में रमज़ान की फजीलत व कुरान की अजमत और जकात व फितरा के बारे में बताया। आखिर में मुल्क व मिल्लत की खुशहाली की दुआ की। इमाम हज़रात ने बताया कि
बेहतर यही है कि जकात और सदका की रकम जल्द से जल्द उनके हक़दार को अदा कर दे ताकि गरीब मुसलमान भी ईद की खुशियों में शामिल हो सके। आगे कहा कि रोज़े मुकम्मल होने में चंद दिन ही बचे है इसे गनीमत जानकर ज्यादा से ज्यादा इबादत कर अपने अल्लाह को राज़ी करे। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से हर मस्जिद पर पुलिसबल तैनात रहा इसी के साथ ईद की तैयारिया और तेज़ी से शुरू हो गई हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *