बिसौली (बदायूँ)

इदरीसी परवाज़ बैनर तले नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन,, अतिथियों को गौरव रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित

बिसौली – रविवार शाम राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिसौली से प्रकाशित होने वाले पाक्षिक इदरीसी परवाज समाचार पत्र के बैनर तले नगर के पीडब्ल्यूडी सभागार में एक कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया।जिसका आगाज़ अतिथि की हैसियत से चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार व् चेयरमैन अबरार अहमद ने शमा रोशन करके किया।जिसमें नगर सहित दूर दराज से आए कवियो एवं शायरों ने देश की शान में ग़ज़लें और कविताएं पढ़ी एवं शायरों ने अपने अपने कलाम से समा बांध दिया । कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। कवि एवं शायरों ने कविता एवं शायरी के माध्यम से देश की आजादी एवं संविधान लागू होने का जिक्र किया और देश की शान में कविताएं पढी। इसी दौरान इदरीसी परवाज के प्रधान संपादक अब्दुल फरीद इदरीसी ने नगर के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले तथा अपने अपने अथक प्रयासों से नगर को किसी न किसी रूप में कुछ न कुछ देने वाले गणमान्य नागरिकों को नगर गौरव रत्न सम्मान देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अबरार अहमद का लगातार तीसरी बार चेयरमैन चुना जाना नगर के इतिहास में पहला नाम है। जो नगर का गौरव है वहीं डॉ मनोज माहेश्वरी भी किसी परिचय के मोहताज नहीं उन्होंने भी नगर को अपनी कर्म भूमि बनाकर नगर का गौरव बढ़ाया है। तो वहीं पुष्पेंद्र नाथ गर्ग बेबी बाबू ने भी अपनी कला के प्रदर्शन से नगर के युवाओं को प्रेरित करने का सदैव प्रयास किया है। साहू सुभाष चंद्र अग्रवाल की ही मेहनत का फल है जो नगर में रोटरी आई हॉस्पिटल की सेवाएं उपलब्ध हैं। वहीं हाजी मोहम्मद सगीर अहमद गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल कायम की हैं । ऐसी नगर में कई हस्तिया हैं जो नगर का गौरव हैं और उन्हें समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। हमने ये सिलसिला शुरू किया है। हर वर्ष नगर के एसे महानुभावों को सम्मानित किए जाने का कार्य इदरीसी परवाज़ जारी रखेगा। वहीं कार्यक्रम में आए समस्त साहित्यकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *