एक चूक साइलेंसर की ही नहीं आपके बेटे की भी आवाज़ शांत कर सकती है। आइये ज़िम्मेदारी, निभाएं साइलेंसर चेक करें

नगर के युवाओं में इन दिनों एक नया शौक और ट्रेंड देखने को मिल रहा है नगर के युवाओं ने अपनी मोटरसाइकिलों के साइलेंसर या तो हटवा दिए हैं या पीछे से कटवा दिए और तेज आवाज में तेज स्पीड के साथ गलियों में और दम मचाने की पूरी तैयारी है । क्या आपने कभी सोचा है कि जब आपका बेटा इस साइलेंसर हटिया कटी हुई मोटरसाइकिलों से जब दौड़ लगाता हुआ गलियों से गुजरता है तो लोग उसे आवाज को सुनने के बाद क्या कहते हैं ? जो शब्द मैंने सुनी हैं उन्हें दुआ नहीं कहा जा सकता ।क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि उन्होंने बच्चों की मोटरसाइकिलों के साइलेंसर चेक करें क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि हम उसे अपने सामने स्टार्ट कर कर देखें क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं है क्या हम उन पर निगरानी रखें रखना पड़ेगी क्योंकि एक जरा सी चूक मोटरसाइकिलों के साइलेंसर की ही नहीं नौजवानों की भी आवास शांत कर सकती है पूरे परिवार की मुस्कुराते छीन सकती हैआई आज ही अपने बच्चों के मोटरसाइकिलों के साइलेंसर चेक करें ।