बिसौली (बदायूँ)वजीरगंज (बदायूँ)
गांव करखेड़ी में एक साथ उठी चार आर्थियां तो हर आंख हुई नम,, पूरे गांव में पसरा मातम
बिसौली / वजीरगंज – बीते दिन गुरुवार को थाना बिसौली व वजीरगंज क्षेत्र के वगरैन करेंगी रोड पर ग्राम अलऊआ के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं आज पोस्टमार्टम होने के बाद मृतकों के शव जब गांव पहुंचे हाहाकार मच गया और हर आंख नम हो गई गमगीन माहौल में आज चारों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार किया गया गांव करखेड़ी में एक साथ चार आर्थियां उठी तो हर व्यक्ति की आंख नम देखी गई और किसी के घर में चूल्हे नहीं जले वहीं अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग व बिसौली क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी व हर संभव मदद का आश्वासन दिया।