मनोना धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई,, चार बच्चे दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल

बिसौली – गुरुवार को बिसौली आंवला रोड पर ग्राम पैगा भीकमपुर के पास मनोना धाम से दर्शन कर वापस लौट रही कार पेड़ से टकराई 4 बच्चों सहित 8 लोग घायल
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पेगा भीकमपुर गांव के पास आज गुरुवार को 12 बजे करीब प्रेमपाल पुत्र हरगोविंद एवं रवि पुत्र नेम सिंह निवासी पाकवाड़ा मुरादाबाद एवं हर्षित पुत्र मुकेश ,मोनी पत्नी रवि ,वविता पत्नी प्रेमपाल ,वेदिका पुत्री रवि आदि पुत्र प्रेमपाल निवासी संभल कार पर सवार होकर मनोना धाम आंवला जनपद बरेली से दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई जिसमें चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य बिसौली में भर्ती कराया गया है जहां उपस्थित डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तथा हादसे की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे वहीं घायल हर्षित पुत्र मुकेश ने विलखते हुए बताया कि हम लोग कार में सवार होकर मनोना धाम खाटू श्याम के दर्शन करने आए थे सभी वापस लौटते वक्त कार चालक को नींद की झपकी आने से कार पेड़ से टकरा गई जिसमें हम सभी लोग घायल हो गए ।